
रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरू घनश्याम सिंह जी के आवास में पहुंचकर तिलक लगाकर एवं शाल श्रीफल देकर सम्मान किया तथा आशिर्वाद प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है। गुरू ही मार्गदर्शन कर भवतरणी पार लगाता है। ईश्वर ने भी कहा है कि भगवान से बड़ा गुरू है। गुरू वह है जो जीवन का अंधकार दूर कर सकता है। सच्चा गुरू ही जीवन में मार्गदर्शन कर सही रास्ते को दिखाता है। गुरू चाहे तो वह शिष्य को कही से कही पहुंचा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved