img-fluid

रीवा: पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 से 16 जून तक आयोजित होगा शिविर

June 12, 2023
रीवा, शिवम तिवारी। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि लंबित पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 जून से 16 जून तक शिविर आयोजित किया जाय। उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिविर संभागीय पेंशन कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर में अपने लिपिक के साथ उपस्थित होकर लंबित पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करायें।
उन्होंने चेतावनी दी है कि पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों के निराकरण का दायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारी का है। यदि शिविर में पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया गया तो संबंधित अधिकारी एवं लिपिक का आगामी माह का वेतन रोका जायेगा।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि जिला अधिकारियों और संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों की लापरवाही के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। अत: अधिकारियों एवं कर्मचारी लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करायें।

Share:

  • रीवा: पंचायत उप चुनाव के लिए कल कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

    Mon Jun 12 , 2023
    रीवा। पंचायतराज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। जिले में पंचायतराज संस्थाओं के रिक्त 11 पदों पर निर्वाचन के लिए 13 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इस दिन जनपद पंचायत रीवा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved