
मुबंई। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं जेल से आने के बाद से रिया की प्रोफेशनल लाइफ पर काफी असर पड़ा। लेकिन इसी बीच रिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, द टाइम्स ने 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 की लिस्ट निकाल दी है। बता दें कि इस लिस्ट में उन्हें शामिल किया गया है जो पिछले साल काफी सुर्खियों में रहीं। ये जो रैंकिंग थी वो ऑनलाइन पोल में हुई वोट्स के जरिए हुई है।
दिलचस्प बात ये है कि रिया चक्रवर्ती इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रिया ने कई सेलेब्स को पछाड़कर इस लिस्ट में टॉप जगह बनाई है। बता दें कि पिछले साल रिया सबसे ज्यदा सुर्खियों में रहीं, लेकिन उस वजह से जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं सोचा होगा। दरअसल, सुशांत के निधन के बाद रिया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह एक्टर की गर्लफ्रेंड थीं और वह चाहती हैं कि सीबीआई इस केस की जांच करे।
रिया ने इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि दूसरे नंबर पर एडलिन कैस्टेलिनो(मिस यूनिवर्स 2020 की तीसरी रनरअप) हैं, दिशा पाटनी नंबर 3, कियारा आडवाणी नंबर 4 और दीपिका पादुकोण नंबर 5 पर हैं। कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, अनुप्रिया गोएनका, रूही सिंह और आवित्रि चौधरी, छठी, सातवीं, आठवीं, नौंवी और दसवीं नंबर पर हैं।
रिया की प्रोफेशनल लाइफ
रिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सुशांत के निधन से पहले उन्होंने फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग खत्म की थी जिसमें इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। वैसे फिल्म के पोस्टर्स और टीजर जब रिलीज हुए थे तब उसमें रिया चक्रवर्ती गायब थीं। हालांकि ट्रेलर में रिया की थोड़ी झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा अभी रिया के पास कोई और प्रोजेक्ट नहीं है। फिलहाल वह परिवार के साथ समय बिता रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved