मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को री-शेयर करते हुए दिल्ली प्रदूषण (Delhi pollution) को लेकर चिंता व्यक्त की है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में। इसी को लेकर ऋचा चड्ढा ने वीडियो री-शेयर करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया है। ऋचा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल टूटता है जब दिखता है कि लोग वायु प्रदूषण को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने इसी के साथ लिखा कि राजनेता तबतक कुछ नहीं करेंगे, जब तक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।
ऋचा चड्ढा ने इसी वीडियो को री-शेयर करते हुए गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा- मौत की सजा को दिल्ली में…मेरे बचपन का शहर, मेरा स्कूल, मेरी जड़ें…खुद के प्रति उदासीनता और नफरत देखकर दिल टूट जाता है। राजनेता तब तक कुछ नहीं करेंगे जबतक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।”
दिल्ली में लगातार गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक
दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्रैप चार लागू है। इसके बावजूद भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली में 24 घंटे की औसत गुणवत्ता 424 (गंभीर) दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार को शाम चार बजे के करीब AQI 460 रिकॉर्ड किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved