मुंबई (Mumbai)। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Hiramandi) पिछले हफ्ते ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में कई एक्ट्रेसेस ने साथ काम किया है जिसमें सोनाक्षी शर्मा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख शामिल हैं। अब हाल ही में ऋचा ने अपनी को-स्टार और भंसाली की भांजी शर्मिन को रोस्ट किया। इता ही नहीं उन्होंने सबके सामने शर्मिन को यह तक कह दिया कि मुझे नहीं लगता हमें साथ में बैठना चाहिए।
एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिन कहती हैं कि वह बहुत अच्छी कुक हैं। इस पर ऋचा को हंसी जाती हैं। शर्मिन बताती हैं कि जो सुबह वह सलाद खाती हैं वो वह खुद बनाती हैं। ऋचा फिर भी उनकी टांग खींचती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्होंने सब्जियां काटी है कभी? इस पर शर्मिन कहती हैं कि मैं बहुत अच्छा खाना बनाती हूं। मैंने क्रिसमस लंच बनाया था।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘डांस सीक्वेंस बहुत चैलेंजिंग है संजय सर के साथ क्योंकि उनके लेवल के एक्सपैक्टेशन यहां तक की उसका एक परसेंट भी करना हमारे लिए बड़ी बात है।’
इस दौरान अदिति राव हैदरी ने बताया कि शर्मिन सबसे ज्यादा समय लेती थीं तैयार होने में। शर्मिन इस पर कहती हैं कि अदिति एक अच्छी स्कूल गर्ल हैं। अगर टीचर ने कहा कि आपको इस टाइम पर होमवर्क देना है तो वह उसी वक्त पर देती हैं। वहीं अगर कुछ पंक्तियां लिखने को कहा तो जितने शब्द बोले होंगे उससे एक भी ज्यादा नहीं लिखती हैं। यही वजह है कि उनके हिसाब से सब लेट होते थे और वह टाइम पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved