img-fluid

ऋचा चड्ढा को मिला था ऋतिक की मां का रोल करने को, लेकिन ऋचा ने कर दिया था मना

December 18, 2022

बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Bold and outspoken actress Richa Chadha) ने अपने करियर में कई बेमिसाल फिल्में की। मसान हो या फुकरे या गैंग्स ऑफ वासेपुर इस अंडररेटेड एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी। सोशल मीडिया पर हमेशा सनसनी फैलाने वाली एक्ट्रेस Richa Chadha) का आज जन्मदिन है!

फिल्म जगत में बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से अपनी खास पहचान बनाने वाले बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्डा Richa Chadha) का जन्म 18 दिसंबर, 1989 को हुआ था। ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन कर लिया और कई नाटकों में हिस्सा लेने लगी।

रिचा चड्ढा ने क्‍यों ठुकराया ऑफर
एक बार रिचा चड्ढा Richa Chadha) को ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर किया गया था। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने के बाद रिचा महज 23 साल की थीं कि तभी उन्हें रोल ऑफर हउआ, रिचा ने उनसे डायरेक्टलि पूछ लिया कि आपकी आंखें ठीक नहीं है या चश्मा टूट गया है। 28 साल के कास्टिंग डायरेक्टर को रिचा ने मुंह पर मना कर दिया। इसके बाद भी कई बार वो रिचा के अच्छे रोल्स को रोकते रहे।



साल 2008 में आई फिल्म ‘ओए लक्की..लक्की ओए!’ से ऋचा ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह अभय देओल, परेश रावल और नीतू चंद्रा के साथ नजर आईं थीं। इस फिल्म में ऋचा ने नीतू चंद्रा की बड़ी बहन का किरदार निभाया था। फिल्म में सहायक भूमिका में होने के बावजूद ऋचा ने अपने अभिनय से सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद ऋचा फिल्म ‘बेनी एंड बबलू’ में नजर आई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई।
मीडिया खबरों की माने तो ऋचा को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 1’ में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्द्की, पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह नगमा खातून के किरदार में थीं। इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई। इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में फुकरे, गोलियों की रासलीला रामलीला, मसान, सरबजीत, 3 स्टोरीज, सेक्शन 375 , पंगा आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा ऋचा ‘इनसाइड एज’ नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

ऋचा चड्ढा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने लम्बे समय तक डेट करने के बाद अभिनेता अली फजल से इसी साल 4 अक्टूबर को शादी की है । ऋचा की वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरु हुई है’ और ‘फुकरे 3 ‘ में नजर आने वाली हैं। अपने बोल्ड अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है।

Share:

  • समारोह में फेस शील्ड पहने नजर आए चंद्रकांत पाटिल, स्याही फेंकने की फिर मिली थी धमकी

    Sun Dec 18 , 2022
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता चंद्रकांत पाटिल (Senior BJP leader Chandrakant Patil) शनिवार को ‘फेस शील्ड’ (‘face shield’) पहने नजर आए। वह पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक समारोह में शामिल होने आए थे, जहां उन्हें ‘फेस शील्ड’ पहने हुए देखा गया। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही पाटिल के ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved