img-fluid

रिकी पॉन्टिंग ने सरेआम सभी टीमों को दी चेतावनी, जानिए वजह

April 03, 2022

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में ये दिल्ली की पहली हार है. इस मुकाबले को गंवाने के बाद दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ज्यादा खुश नजर नहीं आए. उन्होंने सरेआम सभी टीमों (all teams in public) को चेतावनी दे दी है कि वो अगले ही मैच में एक तगड़े खिलाड़ी की टीम में वापसी करवाने वाले हैं.

पोंटिंग की सभी टीमों को चेतावनी
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (head coach ricky ponting) को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए जल्द फिट हो जाएंगे तथा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 अप्रैल को होने वाले मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे. नॉर्टजे पीठ और कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं.


फिट हुआ सबसे घातक गेंदबाज
पोंटिंग ने शनिवार की रात को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों मिली 14 रन की हार के बाद कहा, ‘नॉर्टजे ने आज (शनिवार) सुबह अभ्यास के दौरान अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की. उसे अभी अपनी पूरी क्षमता से चार और पांच स्पेल और करने होंगे और तब मुझे लगता है कि उसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से खेलने की अनुमति मिल जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे अगले मैच में अभी कुछ दिन का समय है, इसलिए उम्मीद है कि वह अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेगा.’

इन दो प्लेयर्स की भी हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने कहा, ‘वॉर्नर मुंबई पहुंच गया है. मिशेल मार्श पिछले कुछ दिनों से मुंबई में है और अभी क्वारंटाइन में हैं. उसका क्वारंटाइन सोमवार को पूरा हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह (मार्श) 10 अप्रैल को (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा. पाकिस्तान में उसके कूल्हे में चोट लग गई थी और कुछ अभ्यास सत्र के बाद वह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा.’

Share:

  • राज ठाकरे के बयान के बाद मनसे ऑफिस में बजा हनुमान चालीसा, जानिए पूरा मामला

    Sun Apr 3 , 2022
    नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब, झटका-हलाल मीट के विरोध के बाद अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai, the capital of Maharashtra) में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से नमाज पढ़ने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के बाद अब मनसे के घाटकोपर कार्यालय (MNS Office Ghatkopar) में लाउडस्पीकर (loudspeakers) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved