
नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australian Captain Ricky Ponting) ने हाल ही में अपने ऑल टाइम टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों (All time top-5 test batsmen) को चुना है। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी है। कोहली ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वह 10 हजारी बनने से महज कुछ ही रन दूर थे। विराट कोहली ने अपने करियर में खेली 210 पारियों में 9230 रन बनाए थे। वहीं हैरानी की बात यह है कि फैब-4 जिसमें विराट कोहली के साथ स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का नाम आता है, उसमें से भी पोंटिंग ने 2 ही बल्लेबाजों को चुना है। उनकी ऑल टाइम टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट इस टाइम खूब चर्चा में है। आईए जानते हैं उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।
रिकी पोंटिंग ने कहा, “ब्रायन लारा सबसे कुशल बल्लेबाज थे जिनके खिलाफ मैंने खेला और जब मैं कप्तान था, तो उन्होंने मुझे किसी से भी ज्यादा रातों की नींद हराम कर दी थी। सचिन तकनीकी रूप से उतने ही अच्छे थे जितने मैंने राहुल द्रविड़ के साथ किसी को भी देखा है; मैं अब जो (रूट) को भी वहां रखूंगा, और केन विलियमसन को भी।” पोंटिंग ने इसी के साथ रूट के टेस्ट करियर की साधारण शुरुआत के बावजूद एक कलाकार के रूप में उनके विकास पर विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा, “पिछले पांच सालों में उन्होंने जो किया है वह असाधारण है। आंकड़ों पर गौर करें: उनके नाम 13,500 रन हैं। मैं खिलाड़ियों को इस आधार पर रैंक करता हूं कि वे कितने समय तक अपनी क्षमता के शीर्ष पर बने रह सकते हैं। आप 30 से 40 मैचों तक एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन क्या आप 150 मैचों तक ऐसा कर सकते हैं? जो शायद अपने पहले 100 मैचों तक एक महान खिलाड़ी नहीं थे – उन्होंने 97 टेस्ट मैचों में 17 शतक बनाए थे – लेकिन अब वह एक महान खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने पिछले 60 मैचों (ओवल टेस्ट से पहले) में 21 शतक बनाए हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved