
गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र में कार्रवाई
इन्दौर। यातायात पुलिस (traffic police) ने गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र (gangwal bus stand area) में कल बीच सडक़ (road) पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने-उतारने वाली बसों पर कार्रवाई के साथ एक बार फिर बिना परमिट के ऑटो जब्त किए गए।
सूबेदार जागृति बिसेन और टीम ने बेतरतीब खड़े वाहन, सिटी मैजिक, वैन शामिल के साथ ही ऑटो के भी दस्तावेज जांच में बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त भी किया गया। कल टीम ने ऐसे 25 वाहनों पर कार्रवाई कर दंड वसूला।
अन्य क्षेत्रों में भी होगी कार्रवाई
यातायात पुलिस रेलवे, सरवटे, नवलखा बस स्टैंड पर भी इसी तरह की कार्रवाई कर रास्ता घेरने वाले बसों
और रिक्शाओं को घेरेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved