img-fluid

आरआईएल की एजीएम आज, वर्चुअल रियलिटी मंच और सोशल मीडिया पर होगा प्रसारण

August 29, 2022

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी (most valuable private sector company) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL) अपनी सालाना आमसभा बैठक (एजीएम) (Annual General Meeting (AGM)) का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया साइटों पर भी करेगी।


सूत्रों के मुताबिक रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 29 अगस्त को होने वाली 45वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। आरआईएल का इस आमसभा का विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है।

दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ उन गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है, जो अपनी आमसभा का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया साइटों पर भी जीवंत प्रसारण करने जा रही है। इस बैठक का आधिकारिक जियोमीट प्रसारण भी होगा। रिलायंस के निवेशक अपराह्न दो बजे से यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर आमसभा से संबंधित ब्योरा को देख सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ताकत कायम है 105 साल पुराने चरखे की

    Mon Aug 29 , 2022
    – डॉ. प्रभात ओझा साबरमती के किनारे दो दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री का साढ़े सात हजार लोगों के साथ चरखा कातने का कार्यक्रम हुआ । ऐसा कर एक रिकॉर्ड भी बना। यह खादी उत्सव का हिस्सा था। स्वाभाविक रूप से इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने खादी के महत्व और दुनियाभर में उसकी उपयोगिता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved