img-fluid

रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले उड़ाया गर्दा, 225 की SR से ठोका तूफानी शतक; जड़े इतने छक्के

August 22, 2025

नई दिल्‍ली । एशिया कप 2025(asia cup 2025) से पहले टीम इंडिया(Team India) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह(Star batsman Rinku Singh) यूपी प्रीमियर टी20 लीग(UP Premier T20 League) में धमाल मचा रहे हैं। गुरुवार, 21 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने तूफानी शतक जड़ते हुए अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को अकेले दम पर जीत दिलाई। गोरखपुर की टीम ने मेरठ के सामने जीत के लिए 168 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को कप्तान रिंकू सिंह के तूफानी शतक के दम पर टीम ने 6 विकेट और 7 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। 168 में से 108 रन रिंकू सिंह ने नाबाद रहते हुए बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का था। रिंकू सिंह को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। मॉर्डन डे टी20 क्रिकेट में यह अब ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं माना जाता, खासकर टूर्नामेंट की शुरुआत में। गौरखपुर के हाईएस्टर स्कोरर कप्तान ध्रुव जुरेल रहे जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 38 रनों की पारी खेली, उनके अलावा निशांत कुशवाहा ने 37 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा गोरखपुर का कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

168 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 8 ओवर में टीम ने 38 के स्कोर पर अपने टॉप-4 बल्लेबाजों को खो दिया था। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने फिर ऐसा गदर उठाया कि गौरखपुर का कोई गेंदबाज उनके आगे नहीं टिक पाया।

सिचुएशन को देखते हुए रिंकू सिंह ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी। पहली 34 गेंदों पर उन्होंने मात्र 58 रन बनाए थे, मगर इसके बाद उन्होंने 5वें गेयर पर पैर रखा और अगली 14 गेंदों पर 364.3 के स्ट्राइकरेट से 50 रन ठोक टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेरठ मावेरिक्स की टीम यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Share:

  • अमेरिका : नियमों का उल्लंघन होने पर रद्द होगा Visa, 5.5 करोड़ वीजाधारकों पर मंडराया खतरा

    Fri Aug 22 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) प्रवासियों (Migrants) को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने अमेरिका में प्रवासियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. ट्रंप प्रशासन 5.5 करोड़ से अधिक ऐसे लोगों के वैध वीजा की समीक्षा कर रहा है, जिन्होंने देश में किसी तरह के नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved