img-fluid

न्यूयॉर्क में सेलेब्रिटी को देखते ही देखते भड़क गया दंगा, गाड़ियों में हुई जमकर तोड़फोड़, कई घायल

August 05, 2023

वॉशिंगटन (washington)। अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York, USA) की सड़कों पर शुक्रवार को अफरा-तफरी और दंगे का माहौल रहा। दरअसल बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी और देखते ही देखते वहां झगड़ा और पथराव (brawl and stone pelting) शुरू हो गया। कई लोग घायल हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। यह सब एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी या कहें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एक मैसेज (संदेश) से हुआ।



खबर के अनुसार, मशहूर यूट्यूबर काई सेनाट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में लाइव आकर कहा कि वह मैनहेट्टन के निचले इलाके में अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें गिफ्ट देंगे। इन गिफ्ट्स में काई सेनाट ने प्ले स्टेशन 5 देने की बात कही। काई सेनाट का यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और बड़ी संख्या में युवा यूट्यूबर द्वारा बताई गई जगह पर इकट्ठा होने लगे। बता दें कि काई सेनाट के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाखों की तादाद में सब्सक्राइबर्स हैं।

यूएस मीडिया के अनुसार, करीब दो हजार युवाओं की भीड़ मशहूर यूट्यूबर को देखने और गिफ्ट पाने के लिए मैनेहेट्टन के निचले इलाके में स्थित यूनियन स्कवायर पर जमा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही हजारों की भीड़ जमा हुई, तभी कुछ युवाओं ने भीड़ और पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। कई लोग पथराव में घायल हुए। दंगे की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुखिया जेफ्री माडेरे का कहना है कि स्थिति अनियंत्रित हो गई थी और काफी संख्या में लोग घायल हुए। बाद में पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर करके हालात पर नियंत्रण पाए। इस दंगे के आरोप में कई युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं यूट्यूबर काई सेनाट को भी पूछताछ के लिए ले जाया गया है लेकिन अभी तक हिरासत में नहीं लिया है।

Share:

  • इंडियन आर्मी ने औपनिवेशिक अतीत को छोड़ा पीछे, अधिकारियों की वर्दी में किया बड़ा बदलाव

    Sat Aug 5 , 2023
    नई दिल्ली: परंपरा से हटकर, भारतीय सेना (Indian Army) ने ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक नई सामान्य वर्दी अपनाई है. उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना रीति-रिवाजों और परंपराओं में बहुत सारे बदलावों से गुजर रही है. इन प्रयासों को इसके औपनिवेशिक अतीत को त्यागने के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved