वॉशिंगटन (washington)। अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York, USA) की सड़कों पर शुक्रवार को अफरा-तफरी और दंगे का माहौल रहा। दरअसल बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी और देखते ही देखते वहां झगड़ा और पथराव (brawl and stone pelting) शुरू हो गया। कई लोग घायल हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। यह सब एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी या कहें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एक मैसेज (संदेश) से हुआ।
यूएस मीडिया के अनुसार, करीब दो हजार युवाओं की भीड़ मशहूर यूट्यूबर को देखने और गिफ्ट पाने के लिए मैनेहेट्टन के निचले इलाके में स्थित यूनियन स्कवायर पर जमा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही हजारों की भीड़ जमा हुई, तभी कुछ युवाओं ने भीड़ और पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। कई लोग पथराव में घायल हुए। दंगे की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुखिया जेफ्री माडेरे का कहना है कि स्थिति अनियंत्रित हो गई थी और काफी संख्या में लोग घायल हुए। बाद में पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर करके हालात पर नियंत्रण पाए। इस दंगे के आरोप में कई युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं यूट्यूबर काई सेनाट को भी पूछताछ के लिए ले जाया गया है लेकिन अभी तक हिरासत में नहीं लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved