img-fluid

ऋषभ पंत WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, कई प्लेयर्स नहीं कर पाए ये कारनामा

July 17, 2025

डेस्क। भारतीय टीम (Indian Team) इस समय इंग्लैंड (England) के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने पहुंची है। इस सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से पीछे है। अभी तक दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर देखने को मिली है। पंत का इस सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखा है और वह 2 शतकीय पारियों के साथ 2 अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक ऐसा कारनामा भी किया है, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।


ऋषभ पंत की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें वह अपने बल्ले के दम पर कई बार मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा भी कर देते हैं। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अब तक के हुए चारों एडिशन में 15 या उससे अधिक छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं। पंत ने WTC के चौथे संस्करण में सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 15 छक्के लगा चुके हैं। वहीं पंत ने पहले संस्करण में जहां कुल 22 छक्के लगाए थ, तो वहीं दूसरे संस्करण में वह 16 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। तीसरे संस्करण में पंत के बल्ले से कुल 16 छक्के देखने को मिले थे।

Share:

  • रूस ने किया यूक्रेन से एक बड़ा समझौता, मानवीयता के तहत 1000 सैनिकों का लौटाया शव

    Thu Jul 17 , 2025
    मॉस्को। रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के साथ चल रही जंग (War) के बीच एक बड़ा समझौता किया है। रूस ने इस्तांबुल (Istanbul) में हुए समझौतों के तहत एक मानवीय कदम उठाते हुए यूक्रेन के 1,000 मृत सैनिकों के शव कीव को सौंप दिए हैं। यह जानकारी रूसी वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की (Vladimir Medinsky) ने बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved