img-fluid

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

July 12, 2025

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारतीय बल्लेबाजों का आक्रामक रूप देखने को मिला. खासकर ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी छक्के लगाने के उस्ताद हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अब तक के आंकड़ों के अनुसार, पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 35 छक्के जड़ दिए हैं, जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 34 छक्के दर्ज थे. पंत की इस उपलब्धि को उनके आक्रामक अंदाज़ और बेखौफ बल्लेबाजी शैली का नतीजा कहा जा सकता है, जिसने टेस्ट क्रिकेट में भी नई सोच की झलक दी है.


छक्कों के मामले में टॉप 5 बल्लेबाज
1. ऋषभ पंत – 35 छक्के
2. विव रिचर्ड्स – 34
3. टिम साउदी – 30
4. यशस्वी जायसवाल – 27
5. शुभमन गिल – 26

इस सूची में भारत के दो और युवा बल्लेबाज शामिल हैं– यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल. इन दोनों ने हाल के समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में एक नया आयाम जोड़ दिया है. जायसवाल ने सिर्फ कुछ ही मैचों में 27 छक्के जड़ दिए हैं, जो इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में वह इस सूची में और ऊपर जा सकते हैं. वहीं शुभमन गिल ने भी 26 छक्कों के साथ इस सूची में जगह बनाई है.

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

भारत vs इंग्लैंड H2H (लॉर्ड्स)
कुल टेस्ट मैच: 19
इंग्लैंड ने जीते: 12
भारत ने जीते: 3
ड्रॉ: 4

इंग्लैंड का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 145
इंग्लैंड ने जीते: 59
इंग्लैंड ने हारे: 35
ड्रॉ: 51

Share:

  • 71 वर्ष की उम्र में सीए बनकर ताराचंद अग्रवाल ने कायम की एक नई मिसाल

    Sat Jul 12 , 2025
    जयपुर । 71 वर्ष की उम्र में सीए बनकर (By becoming CA in the age of 71) ताराचंद अग्रवाल (Tarachand Agarwal) ने एक नई मिसाल कायम की (Set a new Example) । जयपुर के 71 वर्षीय ताराचंद अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर यह साबित कर दिया है कि सीखने और कुछ हासिल करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved