img-fluid

ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, एक ही मैच में जड़ा दूसरा शतक, रिकॉर्ड बुक में अमर किया अपना नाम

June 23, 2025

नई दिल्ली: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस टेस्ट की पहली पारी (first innings of test) में 134 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद, पंत ने दूसरी पारी में भी 100 रनों का आंकड़ा छूकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह किसी भी SENA टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट में एक मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया है.

ऋषभ पंत ने इस पारी में सिर्फ गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वहीं, पहली पारी में उन्होंने 146 गेंदों पर ये कारनामा किया था. बता दें, टेस्ट क्रिकेट में पंत का ये 8वां शतक है. खास ये है कि इनमें से 6 शतक उन्होंने भारत के बाहर बनाए हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ये उनकी 5वीं शतकीय पारी खेली. इनमें से 4 शतक उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए जड़े हैं. पंत की इस शतकीय पारी ने उन्हें विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी पहुंचा दिया है. हालांकि, पंत शतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 140 गेंदों पर 118 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.


ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वह दुनिया के सिर्फ दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट में दो शतक लगाए हैं. इससे पहले ये कारनामा साल 2001 में देखने को मिला था, तब एंडी फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में 100 रन का आंकड़ा छुआ था. वहीं, पंत भारत के सिर्फ 5वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने एक टेस्ट में दो शतक जड़े हैं.

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से अभी तक 5 शतक देखने को मिल चुके हैं. पंत के दो शतक के अलावा यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतकीय पारियां खेली हैं. बता दें, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है, जब टीम इंडिया की ओर से एक टेस्ट मैच में 5 शतक देखने को मिले हैं.

Share:

  • Big blow to Congress, state president resigns, takes responsibility for defeat in by-election

    Mon Jun 23 , 2025
    New Delhi: Congress has suffered a major setback after the defeat in the Gujarat by-election. State President Shakti Singh Gohil has resigned from his post. He said that taking responsibility for the results of the by-election, I resign from my post. He has written a long post on the social media platform X. Shakti Singh […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved