
डेस्क। भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज (Test series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा तो उसमें सभी की नजर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर रहने वाली है। पहली बात तो यही है कि उन्हें जो चोट लगी थी, वो अब कैसी है, वहीं वे इस मैच में एक नया इतिहास भी रच सकते हैं। ऋषभ पंत इस सीरीज में वो काम कर सकते हैं, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी विकेट कीपर (Wicket Keeper) ने नहीं किया है।
ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे तो चोट के कारण उनके खेलने पर भी सस्पेंस था, लेकिन अब खबर है कि पंत खेलेंगे। हालांकि देखना होगा कि क्या वे कीपिंग की भी जिम्मेदारी निभा पाएंगे कि नहीं। खबर ये भी है कि अगर पंत पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो भी खेलेंगे तो, लेकिन वे हो सकता है कि केवल बैटिंग करें और कीपिंग की जिम्मेदारी के लिए ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया जाए। लेकिन अगर वे बतौर कीपर बैटर ही खेले तो नया इतिहास रचते हुए नजर आएंगे।
ऋषभ पंत दुनिया के पहले ऐसे कीपर बल्लेबाज बनने के करीब है, जिसने इंग्लैंड में एक हजार टेस्ट रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वे इस इतिहास को रचने से महज 19 रन ही दूर हैं। यहां तक कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कीपर बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और भारत के एमएस धोनी भी ऐसा करिश्मा नहीं कर पाए हैं। पंत ने अब तक इंग्लैंड में 981 टेस्ट रन बनाए हैं। उनके बाद एमएस धोनी का नाम आता है, जिन्होंने इंग्लैंड में 778 टेस्ट रन बनाए हैं। ध्यान रखिएगा कि यहां पर केवल कीपर बल्लेबाज की बात हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved