
डेस्क: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को IPL 2025 में 66 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. ये नुकसान उन्हें जुर्माने (Fine) के तौर पर हुआ है. 27 मई को RCB के खिलाफ खेले मुकाबले के बाद ऋषभ पंत को IPL के कोड ऑफ कंडक्ट (Code of Conduct) का दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया गया है. उन्हें और उनकी टीम LSG को दरअसल स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) का दोषी पाया गया है. इस सीजन ये तीसरी बार है जब LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगा है.
ऋषभ पंत को तीसरी पार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. बाकी के 36 लाख का जुर्माना वो पहले ही दो मौको पर स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के चलते दे चुके हैं. IPL 2025 में ऋषभ पंत को पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी 5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मुकाबले में पाया गया था. तब उनकी पहली गलती होने के चलते उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट को लेकर ही IPL 2025 में दूसरी बार जुर्माना 27 अप्रैल को खेले मुकाबले में लगा. ये मुकाबला भी इत्तेफाक से मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही था. इस मैच में दोषी पाए जाने पर ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा था क्योंकि ये उनकी दूसरी गलती थी. साफ है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत IPL 2025 में अपनी टीम का सफर थमने तक 3 बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए और उसके लिए उन्हें कुल मिलाकर 66 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़े.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved