img-fluid

ऋषभ पंत एशिया कप से बाहर! फ्रैक्चर के चलते ये टेस्ट सीरीज भी करेंगे मिस; जानें कब होगी वापसी

August 08, 2025

ई दिल्‍ली । एशिया कप 2025 (asia cup 2025)का आगाज 9 सितंबर से होना है, इस मेगा इवेंट(Mega Event) से पहले भारत(India) के लिए बुरी खबर(Bad News) सामने आ रही है। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की एक गेंद पैर पर लगी थी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया था। इस फ्रैक्चर के चलते वह सीरीज का आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए थे। कहा जा रहा था कि उन्हें फ्रैक्चर के चलते 6 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। मगर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत एशिया कप के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।


एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर पंत इस सीरीज से भी बाहर हो जाते हैं तो उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है जहां भारत को 3 मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। अगर इस सीरीज में भी पंत को मौका नहीं मिलता तो भारत को नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, उसमें तो पंत की वापसी हो सकती है।

बेहद दर्दनाक थी पंत की चोट

मैनचेस्टर टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में ऋषभ पंत को यह चोट लगी थी। वोक्स की गेंद सीधा पंत के पैर पर आकर लैंड हुई थी। पंत को इतना दर्द हो रहा था कि वह मैदान पर पैर भी नहीं रख पा रहे थे, मैदान पर मौजूद मिनी एंबुलेंस के जरिए उन्हें बाहर ले जाया गया।

स्कैन के बाद जब पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है, तो भी वह अगले दिन जरूरत पड़ने पर बैटिंग करने उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले को 6 रनों से जीतकर सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर किया।

Share:

  • तमिलनाडु के इस गांव में सवर्णों ने दलितों के लिए बनाई 'छुआछूत की दीवार', चप्पल पहनने पर भी रोक

    Fri Aug 8 , 2025
    करूर । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के करूर जिले (Karur district) के मुथुलादमपट्टी गांव (Muthuladampatti Village) में एक दीवार (Wall) ने दो समुदायों (two communities) के बीच गहरा विवाद (controversy) खड़ा कर दिया है। अनुसूचित जाति के तहत आने वाले अरुंथथियार समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि थोट्टिया नायकर जाति के सवर्ण हिंदुओं ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved