
मुंबई। दिवंगत ऋषि कपूर (Rishi Kappor Last Film) की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) 31 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले दिवंगत एक्टर के बेटे और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ‘शर्माजी नमकीन’ के प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे.
ऋषि कपूर के बेटे-एक्टर रणबीर कपूर फिल्म के डायरेक्टर हितेश भाटिया और एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी के साथ इस प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए. ‘शर्माजी नमकीन’ प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर ऑल-ब्लैक आउटफिट में पहुंचे. रणबीर प्रिटेंड ब्लैक शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दिए.
‘शर्माजी नमकीन कपूर खानदान, खासकर नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी के लिए बहुत खास है क्योंकि यह दिवंगत ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है. ‘शर्माजी नमकीन कपूर खानदान, खासकर नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी के लिए बहुत खास है क्योंकि यह दिवंगत ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved