मुंबई। रितेश देशमुख और जेनेलिया (Riteish Deshmukh and Genelia) पॉवर कपल हैं। प्रशंसक उन्हें आदरपूर्वक दादा वाहिनी कहकर बुलाते हैं। उनकी प्रेम कहानी 2003 में रिलीज हुई ‘तुझे मेरी कसम’ (tujhe meree kasam) से सेट से शुरू हुई थी। फिल्म के सेट पर सबसे पहले रितेश जिनिलिया का परिचय हुआ और बाद में उन्हें प्यार हो गया। 8 साल तक डेट करने के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए। यह फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं है लेकिन अब फैंस इस फिल्म को देख सकते हैं।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved