img-fluid

राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

November 03, 2025


सहरसा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि राजद और कांग्रेस (RJD and Congress) का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है (Have no connection whatsoever with Development) ।


बिहार के सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की पहचान विकास से है, राजद-कांग्रेस की पहचान विनाश से है। कोसी महासेतु रेल पुल का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुल का शिलान्यास 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। 2004 में राजद के समर्थन वाली दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी।

बिहार के लोगों ने राजद को साफ कर दिया। इसके कारण राजद के लोगों का पारा और अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बिहार के लोगों को इतना गुस्सा किया कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए। पीएम मोदी ने आगे कहा, “राजद के लोगों ने मनमोहन सिंह और सोनिया की बगल में बैठकर बिहार से बदला लेना शुरू कर दिया। जितने भी बिहार के लोगों की भलाई के प्रोजेक्ट थे, उन पर ताले लगा दिए गए। कांग्रेस-राजद ने कोसी महासेतु को अधर में लटका दिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की बदले की राजनीति के कारण सालों तक बिहार के लोगों को भुगतना पड़ा। एक समय था कि कोसी और मिथिलांचल के लोगों को 300 किमी का सफर करके इस पार से उस पार जाना पड़ता था। आज वह सफर 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है। उन्होंने कहा, “2014 में मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला। मैंने नए सिरे से फाइल मंगाई और तेजी से काम शुरू कराया। आखिरकार साल 2020 में एनडीए सरकार ने बिहार को यह पुल बनाकर सौंपा। अब कोसी नदी पर अनेक पुल बन रहे हैं। अनेकों सड़कें बन रही हैं।”

सहरसा की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने (राजद) बिहार के लोगों का नुकसान किया, उनको सजा होनी चाहिए और इस बार चुनाव में जनता उन्हें सजा दे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा वोट डालेंगे। आप जो अपना वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए।

Share:

  • कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मदरसों में पढ़ाने वालों की जानकारी सरकार को हासिल करना चाहिए

    Mon Nov 3 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसों से जुड़े केंद्रों में अवैध गतिविधियां सामने आ रही है। वे खंडवा जिले के मदरसे में 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए जाने के सवाल का जवाब दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved