बड़ी खबर

राजद प्रमुख लालू प्रसाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना, सिंगापुर ले जाने की तैयारी

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) को बेहतर इलाज के लिए बुधवार की देर आठ बजे विशेष एयर एंबुलेंस (special air ambulance) से दिल्ली ले जाया गया। उनके साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी गई हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बहू राजश्री बुधवार शाम पांच बजे दिल्ली चले गये।


इसके अलावा राजद सुप्रीमो के बेहद नजदीकी राजद नेता भोला यादव भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल जाकर बीमार लालू प्रसाद को देखा उनका कुशलक्षेम जाना। राज्य सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन आदि मंत्रियों के अलावा राजद के नेता डॉ रामचंद्र पूर्वे एवं अन्य नेताओं ने भी अस्पताल जाकर लालू प्रसाद का हाल जाना।

दिल्ली रवाना होने से पहले पारस अस्पताल के बाहर तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों की दुआ काम आ रही है। लालू प्रसाद की तबीयत पहले से बेहतर हुई है। दिल्ली में इलाज होगा। वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की जांच करायी जायेगी। तेजस्वी ने कहा कि यदि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी, तो वहां ले जाया जायेगा। चिकित्सकों की राय के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा।

हालांकि, उनके कंधे में फ्रैक्चर है। साथ ही दूसरी बीमारियों का भी इलाज होना है। अगर अनुकूल स्वास्थ्य रहा तो उन्हें सिंगापुर ले जाने की पूरी कोशिश की जायेगी। तेजस्वी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि नेता चाहते हैं कि लालू प्रसाद जल्दी ठीक हों। मुख्यमंत्री रोजाना उनके स्वास्थ्य का फीडबैक ले रहे थे।

लालू प्रसाद ने बुधवार को मिलने आये लोगों से सहज रूप में बातचीत की। हालांकि, उनकी स्वास्थ्य में सुधार के बाद भी मेडिकल रिपोर्ट में उनकी तबीयत स्थिर बतायी गयी है। उल्लेखनीय है कि राजद नेता लालू प्रसाद पिछले तीन दिन से पारस अस्पताल के आइसीयू में भर्ती थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोशल मीडिया पर अंकुश जरूरी

Thu Jul 7 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक सोशल मीडिया की प्रसिद्ध कंपनी ट्विटर ने यह कहकर अदालत की शरण ली है कि भारत सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है, क्योंकि वह चाहती है कि ट्विटर पर जानेवाले कई संदेशों को रोक दिया जाए या हटा दिया जाए। उसने गत वर्ष किसान आंदोलन के दौरान जब ऐसी […]