img-fluid

लोकसभा चुनाव में 200 जनसभाएं कर चुके हैं राजद नेता तेजस्वी यादव

May 23, 2024


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) बिहार में (In Bihar) लोकसभा चुनाव में (In the Lok Sabha Elections) 200 जनसभाएं कर चुके हैं (Has addressed 200 Public Meetings) । राजद के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 200 जनसभाएं पूरी कर लेने के उपलक्ष्य में केक काटा । इसका एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों नेता 200 रैलियां करने के मौके पर केक काटते नजर आ रहे हैं।


वीडियो में वीआईपी के नेता मुकेश सहनी राजद के नेता तेजस्वी यादव को सरप्राइज देने की बात करते नजर आ रहे हैं। हेलीकॉप्टर में केक काटने का यह वीडियो गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, “मैंने ध्यान नहीं दिया था कि हम लोग 200 सभा कर चुके हैं। मेरे दिमाग में था कि 190 के आसपास हुआ है। विधानसभा में तो इससे भी ज्यादा लगभग 250 के आसपास हमने सभाएं की हैं।”

इस पर सहनी ने कहा कि सातवां फेज बाकी है तो ऐसा लगता है कि हम लोग 250 रैलियों के पार जाएंगे। सहनी ने कहा कि कई लोगों को हमारी दोस्ती देख मिर्ची भी लग रही है। दोनों नेताओं ने समर्थकों को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी और मुकेश सहनी इस चुनाव की घोषणा के बाद से करीब प्रतिदिन रैलियां कर रहे हैं।

Share:

  • छत्तीसगढ़ में पुलिस ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन को 1000 जवानों ने दिया अंजाम

    Thu May 23 , 2024
    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ (Abujhmad of Chhattisgarh) और नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया 7 Naxalites killed() है। पुलिस ने 2 के शव नारायणपुर से और 5 के शव अबूझमाड़ से बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved