img-fluid

पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान रामबाबू के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की राजद नेता तेजस्वी यादव ने

May 14, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने पटना एयरपोर्ट पर (On Patna Airport) शहीद जवान रामबाबू के पार्थिव शरीर पर (To the mortal remains of martyred soldier Ram Babu) पुष्पांजलि अर्पित की (Paid Floral Tribute) । शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया।


इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पटना आया है। आज हम सभी लोग यहां आकर उनकी शहादत को याद कर रहे हैं। उनकी कुर्बानी को कभी देश के लोग नहीं भूलेंगे। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार को भी शहीद रामबाबू के परिजनों से बात हुई थी।
उन्होंने कहा, “हम सभी को शहीद रामबाबू पर गर्व है। रामबाबू का छह महीने पहले ही विवाह हुआ था। जब कभी राष्ट्र सुरक्षा या युद्ध की बात आती है तो बिहार के लोग कभी पीछे नहीं हटते। वे हमेशा देश की सुरक्षा के लिए आगे रहते हैं। बिहार के लोगों को देश की सुरक्षा में बड़ा योगदान है।”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि जितने भी मिलिट्री फोर्स हैं, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। चाहे वे नक्सल ऑपरेशन में शहीद होते हैं या सीमा पर खड़े उनकी शहादत होती है। हमलोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे देश के लोग आकर अगर कोई पंचायती करते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर जिस तरह की गंभीरता सरकार की होनी चाहिए, वह नहीं दिखी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से जो ‘एक्स’ पर लिखा गया था, उसमें भी कई त्रुटियां थीं। शहीद रामबाबू को बीएसएफ का जवान बताया गया था, जबकि वे आर्मी के जवान हैं। हमलोग इस पर राजनीति नहीं करना चाहते। रामबाबू सिंह सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड और जीबी नगर थाने वसिलपुर गांव के निवासी स्व. राम विचार सिंह के पुत्र थे। आज दोपहर को शहीद जवान का शव उनके घर पहुंचेगा।

बिहार सरकार की तरफ से शहीद जवान के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की बात कही गई है। बताया गया कि साल 2017 में रामबाबू भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। 12 मई को उनके शहीद होने की खबर आई। उनकी शादी पिछले ही साल दिसंबर महीने में हुई थी।

Share:

  • हरियाणा को और पानी की जरूरत क्यों है ? - पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट

    Wed May 14 , 2025
    चंडीगढ़ । पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने पूछा कि हरियाणा को और पानी की जरूरत क्यों है ? (Why does Haryana need more Water?) हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार की पुनर्विचार याचिका को ‘गंभीर मामला’ बताते हुए स्वीकार कर लिया है, साथ ही हरियाणा सरकार, केंद्र और बीबीएमबी से इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved