
पटना: चुनावी साल में राजद (RJD) को बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गया दौरे (Gaya Visit) के दौरान आरजेडी के दो विधायक (MLA) उनके मंच पर नजर आए. नवादा की विधायक विभा देवी और राजौली के विधायक प्रकाश वीर (Prakash Veer) पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है.
राजौली विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो उन्हें इसका कोई डर नहीं है. प्रकाश वीर का यह बयान साफ संकेत देता है कि पार्टी लाइन से हटकर उनकी राह अब और भी खुली हो सकती है.
चुनावी साल में यह घटनाक्रम राजद के लिए चुनौती बन सकता है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या दोनों विधायक भाजपा या एनडीए का दामन थाम सकते हैं, या फिर वे केवल दबाव की राजनीति खेल रहे हैं. फिलहाल, मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने बिहार की राजनीति में नई सियासी हलचल पैदा कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved