
पटना । राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव (RJD President Lalu Yadav and Tejaswi Yadav) ने प्रदेश और देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं (Extended New Year Wishes to the State and Countrymen) । बिहार में सभी लोग अपने अपने अंदाज में नए वर्ष का स्वागत कर रहे हैं और एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
लालू यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, “देशवासियों और बिहारवासियों को हैप्पी न्यू ईयर! नया साल मुबारक हो। ये साल सब लोगों के लिए मंगलमय हो, लोग सुखी रहें, संपन्न रहें और भेदभाव मिटा कर काम करें।” पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनको भी जन्मदिन की शुभकामनाएं हमने दे दी हैं। एक जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी जन्मदिन है।
इधर, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी खास अंदाज में लोगों की नए वर्ष की शुभकामना दी है। उन्होंने इस दौरान लोगों से वादे भी किए और वचन भी लिया। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा। हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को ‘नंबर 1 राज्य’ बनाने का।” तेजस्वी ने अपने पोस्ट के साथ कई तरह के वादे भी किए हैं, जिसमें माई बहिन मान योजना, लाखों नए रोजगार के लिए निवेश लाने की भी चर्चा की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved