img-fluid

बिहार में RJD फिर से जंगलराज लाना चाहती है… चुनावी रैली में बोले अमित शाह

October 24, 2025

सिवान: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए बिहार (Bihar) अब सियासी अखाड़ा बन चुका है. राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दो बड़ी रैलियां कीं. पहली रैली बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया में हुई जबकि दूसरी रैली बक्सर में हुई. दोनों ही रैलियों में अमित शाह ने लालू-राबड़ी और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को सालों तक इस सिवान की भूमि ने सहा है. शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याओं को इस सिवान ने सहा है.

शाह ने आगे कहा कि इसी शहाबुद्दीन के बेटे को बैजनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट देने का काम किया है. लेकिन मैं आज सिवान वालों को कहने आया हूं कि अब नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी का राज है, सौ शहाबुद्दीन आ जाए किसी का बाल-बांका नहीं कर सकते. शहाबुद्दीन के खौफ, अत्याचार, हत्याओं से सिवान की भूमि लहूलुहान हो गई लेकिन सिवान वालों ने झूकने का नाम नहीं लिया. लालू-राबड़ी राज को समाप्त कर दिया. ये सिवान की भूमि महान राजेन्द्र बाबू की भूमि है. राजेन्द्र बाबू हमारे देश के पहले राष्ट्रपति बने, संविधान सभा के अध्यक्ष रहे.


उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि वो बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं. जिस शहाबुद्दीन ने 75-75 जघन्य हत्याओं से सिवान की भूमि को लहूलुहान किया, वो शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर डराना चाहते हैं. ये यही बताता है कि महागठबंधन बिहार को जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है और एनडीए गठबंधन आनंद मिश्रा को टिकट देकर सुशासन की ओर ले जा रहा है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं छठी मईया से यही आशीर्वाद चाहता हूं कि छठ मईया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, ताकि कभी यहां जंगलराज ना आए. राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो. आप लोग बताओ कि घुसपैठियों को यहां से भगाना चाहिए या नहीं?

उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अभी तो चुनाव आयोग ने SIR किया है, फिर से एक बार एनडीए सरकार ला दो एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी. अभी हाल ही पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया, जब केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी, लेकिन इस बार मोदी जी की सरकार थी, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने का काम किया.

Share:

  • ‘घर खाली करो, ये मजार की जमीन’… छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का ‘तुगलकी’ फरमान

    Fri Oct 24 , 2025
    रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur)  में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की तरफ से तीन हिंदू परिवारों (Hindu Families) को नोटिस (Notice) भेजे गए हैं जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती थाना इलाके में वक्फ बोर्ड ने मजार की जमीन बताते हुए 3 हिंदू परिवारों को नोटिस भेजा है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved