img-fluid

रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने दिल्‍ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

August 27, 2024

पटना । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात के लिए पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) दिल्ली पहुंचे। दिल्ली स्थित आवास पर रालोजपा (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अमित शाह से मुलाकात की। सोमवार को दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान भी पशुपति पारस के साथ थे।


इस बात की जानकारी रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान बिहार की राजनीति एवं अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा हैं। वही उनके भतीजे चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को लोकसभा चुनाव 2024 में 5 सीटें मिली थी जबकि पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई।

इस बात से गुस्साएं पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि एनडीए में वे बने रहे। वही चिराग पासवान की पार्टी को सीट बंटवारे में पांच सीट मिली थी। चुनाव के नतीजे चौकाने वाले आए। चिराग की पार्टी ने सभी 5 सीट पर जीत हासिल की। खुद चिराग पासवान हाजीपुर से सांसद बने। फिर उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया। चिराग पासवान अब फिर से लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं।

केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान मोदी के हनुमान नाम से प्रसिद्ध चिराग पासवान ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मैं, मेरे अभिभावक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं. इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्यकरता रहूंगा. हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपनेको साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. भारत माता की जय।

Share:

  • राहुल गांधी की जातीय जनगणना की मांग पर मनोज तिवारी ने कसा तंज, बोले- उनको इलाज की जरूरत है

    Tue Aug 27 , 2024
    पटना । जातीय जनगणना (caste census) को लेकर देश में सियासत गर्मायी हुई है। इंडिया अलायंस (India Alliance) की अगुवाई कर रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लगातार देश में जातीय जनगणना की मांग कर हे हैं। लोकसभा में भी उन्होने इस मुद्दे को गर्मजोशी से उठाया था। और कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved