img-fluid

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों सहित परिवार के 5 लोगों की मौत

February 25, 2023

वडोदरा (Vadodara) । गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में 24 फरवरी की रात को भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वडोदरा के ट्रैफिक एसपी ने घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वडोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि देर रात कार एक ऑटो रिक्शा में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ।


शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा
बताया जाता है कि हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। शवों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
बताया जाता है कि वडोदरा का नायक परिवार सोखड़ा में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था। शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद पूरा परिवार एक ही कार में सवार होकर वापस लौट रहा था तभी कार हादसे का शिकार हो गई। मरने वालों की पहचान 28 वर्षीय अरविंद पूनम नायक, 25 वर्षीय काजल अरविंद नायक, 12 वर्षीय अल्पेश नायक, 5 वर्षीय गणेश अरविंद नायक और 10 वर्षीय दृष्टि अरविंद नायक के रूप में की गई है। सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Share:

  • शहरी बेरोजगारी घटकर हुई 7.2 फीसदी, पुरुषों-महिलाओं की बेरोजगारी दर में भी गिरावट

    Sat Feb 25 , 2023
    नई दिल्ली। देश के शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की बेरोजगारी दर कैलेंडर वर्ष 2022 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 7.2 फीसदी रह गई। 2021 की समान अवधि में यह दर 8.7 फीसदी रही थी। इस दौरान कोविड संबंधी प्रतिबंधों के प्रभाव की वजह से देश में बेरोजगारी दर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved