
इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वह बाणगंगा क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि देवगुराडिय़ा के पास सडक़ हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। एक बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान रविशंकर पिता रामगरीब निवासी बाणगंगा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। यह साफ नहीं हुआ कि हादसा कैसे हुआ और बाइक सवार देवगुराडिय़ा क्षेत्र में कैसे पहुंचा।
बस ने मारी युवक को टक्कर…
एमआईजी पुलिस ने बताया कि अनुराग नगर पेट्रोल पंप के पास निजी स्कूल बस की टक्कर से धर्मेश सेन घायल हो गया। एबी रोड सांघी ब्रदर्स के सामने कार वाले ने अरविंद यादव निवासी धीरज नगर को टक्कर मार दी। पत्रकार चौराहे पर भी दो एक्टिवा टकरा गईं। चंद्रेश गुप्ता निवासी रवींद्र नगर ने पलासिया थाने में केस दर्ज करवाया है। चंद्रावतीगंज कांकड़ में बाइक सवार ने अलीना नामक बच्ची को टक्कर मार दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved