img-fluid

‘सड़क की हालत ठीक नहीं, जबकि टोल वसूला जा रहा’, हाईवे पर हो रहे हादसों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट

November 10, 2025

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजस्थान के फलोदी और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुए बड़े सड़क हादसों (Road Accident) पर खुद संज्ञान लेते हुए चिंता जताई है। इन दोनों हादसों में 18 और 19 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की बेंच ने की है। सुप्रीम कोर्ट ने NHAI और परिवहन मंत्रालय से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि सड़क में गड्ढे और खराब मेंटेनेंस भी हादसों की एक वजह है।

हाइवे पर हादसों को लेकर मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईवे (Highway) के किनारे बिना अनुमति के ढाबे खुलने से बड़े हादसे हो रहे हैं। ट्रक वहीं रुक जाते हैं और तेज रफ्तार में आने वाले वाहन खड़े ट्रकों को देख नहीं पाते, जिससे जानलेवा टक्कर हो जाती है। कोर्ट ने ये भी कहा कि सड़क की हालत भी ठीक नहीं है, जबकि टोल वसूला जा रहा है। सड़क में गड्ढे और खराब मेंटेनेंस भी हादसों की एक वजह है।


सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में NHAI और परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transport) से रिपोर्ट तलब की है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय को दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि जिन दो हाईवे (राजस्थान के फलोदी और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में) पर हादसे हुए, वहां कितने ढाबे हाईवे की जमीन पर या बिना अनुमति के बने हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हाईवे की स्थिति पर भी बात की है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि मेंटेनेंस के दौरान कॉन्ट्रैक्टर द्वारा कौन-कौन से नियमों का पालन किया गया और क्या मानक पूरे किए गए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि हाईवे पर इस तरह की अनियमितता से जान जा रही हैं और इसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है।

Share:

  • कलमा और मुस्लिम दुआ याद कर अदा नहीं करने पर हिन्दू युवती से मारपीट, अश्लील फोटो ली और किया ब्लैकमेल

    Mon Nov 10 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कलमा (Kalma) और मुस्लिम दुआ (Muslim Dua) याद कर अदा नहीं करने पर एक हिन्दू युवती (Hindu Girl) से मारपीट की गई है। युवक ने नाम बदलकर युवती की अश्लील फोटो ली और उसे ब्लैकमेल भी किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved