img-fluid

तेलीवाड़ा चौराहा से वी.डी. मार्केट तक भी अब सड़क बनाने का काम शुरु

January 30, 2026

उज्जैन। तेलीवाड़ा से विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे तक की सड़क अब कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। इसके लिए गिट्टी डालने का काम शुरू हो चुका है। तेलीवाड़ा से लेकर विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट तक मात्र ढाई सौ मीटर का काम करने में नगर निगम के ठेकेदार को पूरे 10 महीने लग गए। पहले सीवर का काम सही नहीं हो रहा था, उसके बाद नाली बनाने का काम शुरू हुआ।



  • जैसे-तैसे नाली बनी तो फिर एक मकान मालिक जिसका पूरा मकान जा रहा था वह मकान मुआवजा जब तक खाते में नहीं आए तब तक नहीं हटा रहा था। ऐसे में लगभग 15 दिन से काम रुका हुआ पड़ा था। लोगों का घर से निकलना मुश्किल था। पार्षद ने हर अधिकारी को कहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। बाद में जब चक्काजाम किया तो पता चला कि एक घर नहीं हट रहा है, उसे तत्काल अधिकारियों ने इसी दिन हटवाया और आगे क्या काम शुरू किया। आज परिणाम यह है कि सुबह से यहाँ पर सड़क बनने के लिए गिट्टी डालने का काम शुरू हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में सीमेंट कांक्रीट होगा। पोल शिफ्टिंग तथा सीवर का काम यहाँ पूरा हो चुका है, सिर्फ सड़क बनाने का काम बाकी है, वह जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा।

    Share:

  • इंदौर देपालपुर रोड पर चलती मारुति कार में लगी अचानक आग

    Fri Jan 30 , 2026
    इंदौर। देपालपुर से इंदौर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती मारुति इको कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी तुरंत सड़क किनारे रोक दी। जैसे ही गाड़ी रुकी, कुछ ही पलों में कार में आग भड़क उठी और कार जलकर खाक हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved