
बापट चौराहा के पास पुलिया निर्माण का भूमि पूजन
नागरिक कोई यातायात आवागमन में होगी सुविधा-महापौर
महापौर एवं विधायक द्वारा 19 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं भूमिपूजन
इंदौर। शहर (Indore) के सुव्यवस्थित यातायात, सुगम आवागमन एवं आधारभूत अधोसंरचना के लिए सुदृढ़ीकरण की दिशा में नगर निगम (Municipal council) इंदौर द्वारा निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विशेष केंद्रीय सहायता योजना एवं निगम के अंतर्गत शहर में 19 करोड़ से अधिक की लागत से किए जाने वाले महत्वपूर्ण सड़क (Important road) एवं पुलिया निर्माण कार्यों का महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) एवं विधायक श्री रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) द्वारा शुभारंभ एवं भूमिपूजन किया गया।
जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक श्री रमेश मेंदोला द्वारा आज भमोरी प्लाजा, भमोरी चौराहा क्षेत्र में विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत 16.76 करोड़ की लागत से भमोरी चौराहे से एम.आर.-10 तथा राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए आवागमन को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं तेज बनाएगा, साथ ही यातायात दबाव को भी कम करेगा।
इसके साथ ही बापट चौराहे के समीप मेघदूत सर्विस रोड पर 2.44 करोड़ से अधिक की लागत से 18 मीटर लंबाई एवं 12 मीटर चौड़ाई कि प्रस्तावित पुलिया निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। इस पुलिया के निर्माण से क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी एवं नागरिकों को निर्बाध आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर के प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत एवं गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना विकसित करना है। सड़क एवं ब्रिज जैसे कार्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि शहर के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विधायक श्री रमेश मेंदोला ने कहा कि विकास कार्यों के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है तथा इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में सभापति श्री मुन्नालाल यादव, जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर, पार्षद श्रीमती ज्योति पवार, पार्षद श्रीमती पूजा पाटीदार, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved