img-fluid

देवास जाने के लिए रात में रोड डायवर्ट, सुबह 7 बजे खोला

June 29, 2025

  • निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने लिया निर्णय ताकि जाम से मिले निजात

इन्दौर। देवास जाने वाले हाइवे पर निर्माण् कार्य के चलते जाम की स्थिति बन रही है, जिसे देखते हुए पुलिस ने रात को ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया है। हालांकि सुबह रास्ते को दोबारा खोल दिया गया। यह तब तक होगा, जब तक कि रोड और पुलिया निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता। निर्माण कार्य के चलते एबी रोड अर्जुनबड़ोद से डकाच्या के बीच लग रहे जाम में कई वाहन फंस रहे हैं। खासकर एमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा भी बाधित हो रही है, जिसके चलते मरीज की जान पर बन रही है। कल प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और डायवर्शन को लेकर चर्चा की गई।


जिसके बाद निष्कर्ष निकाला कि रात को सर्विस रोड़ पर निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके चलते रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। सुबह 7 बजे दोबारा ट्रैफिक को खोल दिया जाएगा। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि ऐसी अवस्था में रात में वाहन चालकों को एमआर-11 होते हुए देवास नाके से सांवेर रोड की तरफ जाते हुए देवास की तरफ जाना होगा। उधर भारी वाहनों को मानपुर में ही रोककर लेबड़ और गरोठ रोड पर ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल इंदौर और आसपास से जाने वाले भारी वाहनों को नेमावर रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। रोड डायवर्ट के दौरान 25 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे और जाम न लगे।

Share:

  • नई Suzuki Alto 2025 हुई लॉन्च, कम कीमत में 28 KM माइलेज; जानें फीचर्स

    Sun Jun 29 , 2025
    डेस्क: सुजुकी (Suzuki) ने जापान (Japan) में 2025 Alto का नया फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) पेश कर दिया है. इस नई ऑल्टो (New Alto) में डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं और अब यह पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ आती है. जापान में Alto को Kei कार कैटेगरी में रखा गया है, जिसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved