
इन्दौर। देवास जाने वाले हाइवे पर निर्माण् कार्य के चलते जाम की स्थिति बन रही है, जिसे देखते हुए पुलिस ने रात को ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया है। हालांकि सुबह रास्ते को दोबारा खोल दिया गया। यह तब तक होगा, जब तक कि रोड और पुलिया निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता। निर्माण कार्य के चलते एबी रोड अर्जुनबड़ोद से डकाच्या के बीच लग रहे जाम में कई वाहन फंस रहे हैं। खासकर एमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा भी बाधित हो रही है, जिसके चलते मरीज की जान पर बन रही है। कल प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और डायवर्शन को लेकर चर्चा की गई।
जिसके बाद निष्कर्ष निकाला कि रात को सर्विस रोड़ पर निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके चलते रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। सुबह 7 बजे दोबारा ट्रैफिक को खोल दिया जाएगा। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि ऐसी अवस्था में रात में वाहन चालकों को एमआर-11 होते हुए देवास नाके से सांवेर रोड की तरफ जाते हुए देवास की तरफ जाना होगा। उधर भारी वाहनों को मानपुर में ही रोककर लेबड़ और गरोठ रोड पर ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल इंदौर और आसपास से जाने वाले भारी वाहनों को नेमावर रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। रोड डायवर्ट के दौरान 25 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे और जाम न लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved