
विजय मोदी, इंदौर। विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर के पास कल रात हुई 24 वर्षीय युवक आशुतोष पिता मनोज परमार निवासी छोटी खजरानी की हत्या में शामिल आरोपियों के मकान तोड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज दोपहर मृतक के परिजनों ने विजय नगर थाने के बाहर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। परिजन और रिश्तेदारों ने जबकि नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि जिला बदर बदमाश ऋषभ गुर्जर उसके साथी कपिल व्यास तथा एक अन्य का मकान आज ही तोड़े। मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन से मौजा देने की मांग कर रहे थे।
चक्का जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। मृतक आशुतोष की हत्या में शामिल कुछ और लोगों के नाम भी परिवार वालों ने पुलिस को दिए हैं। एसपी अभिषेक आनंद ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आज ही नगर निगम को गुंडों के मकान तोड़े जाने की कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जाएगा। इसके अलावा मुआवजा के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिवारजनों को कहां है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बावजूद इसके परिवार वाले प्रदर्शन करते रहे। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है एक के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज है। मनोज परमार ने समाज के लोगों को समझते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया और शव को लेकर सयाजी के पास शमशान घाट पर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved