
इन्दौर। जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए अब तक नगर निगम कई प्रयोग कर चुका है और इसके लिए संजय सेतु से चंद्रभागा को जोडऩे वाली सडक़ भी बनाई गई। अब नंदलालपुरा चौराहे से गौतमपुरा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। वर्तमान में सडक़ की चौड़ाई वहां कई हिस्सों में कम है। नगर निगम ने सबसे पहले कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा चौराहे तक सडक़ के पहले चरण का काम शुरू किया था और इस सडक़ को बनाने के बाद अब दूसरे चरण में नंदलालपुरा चौराहे से गौतमपुरा तक सडक़ बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। 2 करोड़ से ज्यादा की लागत से 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी और यह 450 मीटर लंबी होगी।
प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक वर्तमान में कई जगह सडक़ संकरी है और इसके लिए 80 फीट के मान से नई सडक़ जाएगी। अभी वर्तमान में सडक़ की चौड़ाई कई जगह 40 से 50 फीट के बीच ही है, जिसके कारण आए दिन उक्त क्षेत्र में दोनों ओर से वाहन चालक जाम में फंस जाते हैं। यह चौड़ी सडक़ बनने के बाद काफी हद तक जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम होगा, क्योंकि आड़ा बाजार से पंढरीनाथ जाने वाली सडक़ काफी संकरी है। दूसरी ओर यशवंत रोड से मच्छी बाजार जाने वाली सडक़ पर यातायात का काफी दबाव रहता है। वहां गुरुद्वारे के आसपास के हिस्सों में ई-रिक्शा व अन्य लोक परिवहन वाहनों के कब्जे के कारण रोज जाम की नौबत बनी रहती है।
गौतमपुरा से पंढरीनाथ जाने वाला मार्ग दिनभर में कई बार जाम
गौतमपुरा से पंढरीनाथ जाने वाली कंबल गली में रोज दिनभर में कई बार जाम की स्थिति बनती है, क्योंकि पंढरीनाथ से गौतमपुरा के लिए कई वाहन चालक रांग साइड आ जाते हैं और संकरी गली में दोनों ओर से आए वाहनों के कारण जाम की नौबत बन जाती है। यह सडक़ काफी संकरी है और यातायात का दबाव बढऩे के कराण अब वहां हालत बदतर हो रही है। दूसरी ओर कंबल खरीदने वालों की भीड़ भी दिनभर लगी रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved