img-fluid

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजः वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

September 18, 2022

इंदौर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का नौवां मुकाबला शनिवार की रात इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium in Indore) में वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) और इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी क्लार्क के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 156 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने ड्वेन स्मिथ की 73 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत इंग्लैंड लीजेंड्स को आठ विकेट से परास्त कर दिया।


इससे पहले वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने टास जीतकर इंग्लैंड लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 30 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद डैरेन मैडी और इयान बेल ने मिलकर पारी को संभाला। मैडी 23 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए और उस समय टीम का स्कोर 78 रन था। बेल ने एक छोर संभालकर खेलने का फैसला लिया तो वहीं दूसरे छोर से रिकी क्लार्क ने आंखें जमने के बाद धुंआधार बल्लेबाजी की। क्लार्क और बेल के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। क्लार्क ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली जिसमें दौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

जवाब में वेस्टंडीज लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर 166 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। ड्वेन स्मिथ 42 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। दूसरे ओपनर पर्किंस ने 36 गेंदों में 57 रनों की जोरदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए थे। उनके रिटायर होकर चले जाने के बाद ब्रायन लारा ने नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बाघों के बाद मप्र को चीतों का स्टेट बनाने के लिए धन्यवाद शिवराज जी!

    Sun Sep 18 , 2022
    – डॉ. मयंक चतुर्वेदी भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को विश्व की पहली अंतरमहाद्वीपीय बड़े जंगली जानवर की स्थानांतरण परियोजना के लिए चुना और देश से विलुप्त हो चुके चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के हृदय प्रदेश में बसाहट कार्य को पूर्णता प्रदान की गई। निश्चित ही मध्य प्रदेश के जो भी वासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved