
इंदौर। नगर निगम शहर के कई मुख्य मार्गों की सडक़ों पर ऊंचे-नीचे लेवल की सडक़ें बना रही हैं। कंसलटेंटों की फौज होने के बावजूद गंभीर लापरवाहियों के चलते दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। माणिकबाग, पीपली बाजार, जवाहर मार्ग, बर्तन बाजार क्षेत्र में ड्रेनेज के काम पूरे करने के बाद अब वहां सडक़ों के बीचोंबीच पैवर ब्लाक लगा दिए गए, जिससे परेशानी और बढ़ गई।
नगर निगम ने सबसे पहले माणिकबाग से चोइथराम मंडी की ओर जाने वाली सडक़ पर कई हिस्सों में पैवर ब्लाक लगा दिए थे और इनका लेवल भी ऊंचा-नीचे होने के कारण वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सडक़ बनाने के बीच पैवर ब्लाक लगाने का मामला निगम के कौतूक का एक हिस्सा है और यह प्रयोग शहर के कई मुख्य मार्गों रीगल से पलासिया, टावर चौराहा, सपना-संगीता रोड, अग्रसेन चौराहा और एमवाय रोड पर भी किए गए। इसके अलावा हाल ही में स्मार्ट सिटी ने मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनों के कारण शुरू कराए थे।
यशवंत रोड से लेकर जवाहर मार्ग होते हुए बंबई बाजार जाने वाले मार्ग पर जगह जगह सडक़ के बीचों बीच ड्रेनेज के लिए गड््ढे खोदे गए और अब कई जगह काम पूरा होने के बाद मिट््टी का भराव कर पैवर ब्लाक बिछा दिए गए हैं। पैवर ब्लाक के कारण वाहन चालकों को तमाम दिक्कतें आ रही हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि वहां स्थायी तौर पर पैवर ब्लाक लगाए गए हैं, ताकि मिट््टी का धसाव होता है और उसे कुछ दिनों बाद फिर हटाकर सडक़ का हिस्सा बनाया जाएगा। यह अलग बात है कि कई कंपनियां 3 अथवा 6 माह बाद खोदे गए स्थाानों पर सडक़ बनाने में कोई रुचि नहीं लेती है और ब्लॉक वैसे ही लगे रहते हैं।
महूनाका से गंगवाल की सडक़ पर कई खामियां, ब्लॉक लगाए
महू नाका से गंगवाल तक की सडक़ निगम ने तमाम मशक्कतों क बाद जैसे-तैसे बनाई गई सडक़ पर भी जगह जगह सडक़ के लेवल ऊंचे-नीचे होने के साथ-साथ वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। वहीं सडक़ों के आसपास बड़े पैमाने पर जो पैवर ब्लाक लगाए हैं वह भी भी ऊंचे-नीचे हैं, जिसके कारण आए दिन लोग गिरते रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved