img-fluid

तीन घंटे में चकाचक कर दी शहर की सडक़ें, भंडारे करने वालों ने सडक़ किनारे फैलाया कचरा

September 30, 2023

इन्दौर। झांकियां निकलने के बाद शहर की सडक़ों को तीन घंटे में सफाई कर्मचारियों ने चकाचक कर दिया, लेकिन कई वार्डों के गली-मोहल्लों में हुए भंडारों के कारण परेशानी ज्यादा हुई, क्योंकि आयोजकों ने भंडारा स्थल के आसपास ही पत्तल, दोने और कचरा पटक दिया था। निगम के कई डंपर लगवाकर कचरा हटवाया गया। गणेश उत्सव समितियों द्वारा 10 दिनों तक अलग-अलग आयोजन करने के बाद कल और परसों भंडारे आयोजित किए गए थे।


दर्जनों स्थानों पर भंडारे के आयोजन किए गए थे। इनमें मिल क्षेत्र से लेकर मध्य क्षेत्र के कई इलाके शामिल थे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर भंडारों के बाद पूरी सडक़ों का कबाड़ा हो गया था। जगह-जगह दोने-पत्तल, कचरा, गंदगी पड़ी हुई थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें लगाकर वहां सफाई अभियान चलाया। झांकियां निकलने के बाद मध्य क्षेत्र की सडक़ों को तीन घंटे के अंतराल में ही चकाचक कर दिया गया था।

Share:

  • नाबालिक को कार के गेट पर लटका कर बदमाशों ने 3 किलोमीटर तक दौड़ाई कार | After hanging the minor on the gate of the car, the miscreants drove the car for 3 kilometers

    Sat Sep 30 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved