
जबलपुर। सिहोरा से वापस आ रहे मोटर साइकिल में आ रहे दंपत्ति को बम्हनौदा बाईपास के समीप एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उसके बाद चाकू अड़ाकर उनका पर्स, मोबाईल व जेब में रखी चार हजार रुपये की नगदी ले भागे। डरे सहमा दंपत्ति किसी तरह पनागर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि मदनमहल आमनपुर निवासी 38 वर्षीय प्रदीप कोरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह पेपसिकों कंपनी में सेल्समेन का काम करता है। बीते दिवस अपनी बहन के सिहोरा स्थित घर से वापस अपनी मोटर साइकिल में पत्नि के साथ वापस अपने घर लौट रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved