
येरूशलम। इस्राइल(israel) के सबसे बड़े अस्पताल का कैंसर विज्ञान विभाग जल्द ही मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए रोबोट तैनात(Robots will be deployed to deliver medicines to patients) करेगा। ये रोबोट(Robots) इस काम के लिए भूमिगत सुरंग, नियमित गलियारा और लिफ्ट तक का इस्तेमाल करने में निपुण हैं।
इसका मकसद समय बचाकर मरीजों की जान बचाने में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ाना है। खबरों के मुताबिक, अगले महीने से जब शीबा मेडिकल सेंटर के ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department of Shiba Medical Center) को कैंसर की दवाई की जरूरत होगी तो देश में निर्मित ये रोबोट इन दवाइयों को सीधे उस नर्स तक पहुंचाएंगे, जिन्होंने इस दवाई की मांग की है। इसका मकसद समय बचाकर मरीजों की जान बचाने में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ाना है। इस तरह समय की काफी बचत होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved