img-fluid

वनडे में अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित, आठ छक्के लगाते ही शीर्ष पर आ जाएंगे हिटमैन

October 21, 2025

एडिलेड। भारतीय टीम (Indian Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे (ODI) में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का सर्वकालिक रिकॉर्ड (Record) तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं और उन्होंने सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। रोहित इस सीरीज में पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं क्योंकि उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी नजरें वापसी पर टिकी होंगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली दिवाली के मौके पर एडिलेड पहुंची जहां एयरपोर्ट पर भारतीय प्रशंसकों ने टीम का, विशेषकर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भव्य स्वागत किया।


हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। रोहित भले ही पहले मैच में नहीं चल सके, लेकिन वह अगले मैच में दमदार वापसी कर सकते हैं। रोहित का बल्ला अगर चल पड़ा तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अफरीदी का सर्वकालिक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। रोहित अफरीदी को पीछे छोड़ने से आठ छक्के दूर हैं। रोहित अब तक वनडे में 344 छक्के लगा चुके हैं, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने अपने वनडे करियर में कुल 351 छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं रोहित के पास वनडे में 350 छक्के लगाने वाले दूसरा बल्लेबाज बनने का भी मौका है।

Share:

  • Pune: शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से कराया शुद्धिकरण

    Tue Oct 21 , 2025
    पुणे। पुणे (Pune) ऐतिहासिक किले शनिवार वाड़ा (Shaniwar Wada) में कुछ मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) द्वारा नमाज (Namaz) पढ़े जाने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी (BJP MP Medha Kulkarni) और कुछ हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने उस स्थान का शुद्धिकरण कराया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved