img-fluid

रोहित गोदारा गैंग का दावा, कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को मारी गोली

October 22, 2025

डेस्क। भारत India) के तमाम बड़े गैंगस्टर और अपराधियों (Gangsters and Criminals) के लिए कनाडा (Canada) सेफ डेस्टिनेशन बनता हुआ नजर आ रहा हैृ। एक बार फिर कनाडा में फायरिंग (Firing) हुई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग गोदारा गैंग (Godara Gang) ने करवाई है। गोदारा गैंग की तरफ से फायरिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच कट्टर दुश्मनी है।


गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, ”राम राम सभी भाईयों को…मैं (महेन्दर_सरण_दिलाना) (राहुल_रिनाउ) (विक्की_फलवान), भाईयों जो ये (कनाडा) में (तेजी कहलों) पे जो गोलीबारी हुई है! वो हमने करवाई है! और इसके पेट में गोलियां लगी हैं! इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे! ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस सपोर्ट करना, वेपन देना, कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करना और उनपे अटैक करने की प्लॉनिंग करता था! हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा!”

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया है, ”मैं आपको बता दूं! इस गद्दार के चकर में आके किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट की और हमें पता लग गया! तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा! उसका विनाश ही कर देंगे! ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो! किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा! अभी तो शुरूआत हुई है! आगे-आगे देखो होता है क्या!”

Share:

  • ट्रंप के दक्षिण कोरिया दौरे से पहले उत्तर कोरिया ने कर दिया कांड, दागी बैलिस्टिक मिसाइल

    Wed Oct 22 , 2025
    सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) ने बुधवार को बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया, जो पिछले 5 महीने में देश का पहला मिसाइल परीक्षण है। यह परीक्षण ऐसे वक्त किया गया है जब अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अन्य नेताओं की कुछ दिन बाद दक्षिण कोरिया में बैठक होनी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved