img-fluid

जल्द वापसी करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! श्रीलंका ने BCCI के समक्ष रखा ये ऑफर

July 10, 2025

नई दिल्ली। बांग्लादेश का दौरा (Bangladesh tour) रद्द होने से भारतीय फैंस (Indian fans) मायूस थे क्योंकि उनका अपने दो फेवरेट स्टार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट फील्ड पर देखने का इंतजार बढ़ गया था। दरअसल, यह दोनों दिग्गज T20I और टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में फैंस का मनोरंजन वह केवल वनडे में ही करते नजर आएंगे। बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी थी और फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मगर सीरीज के रद्द होने पर फैंस के जो रिएक्शन सामने आए उसमें मायूसी साफ दिखी। हालांकि अब श्रीलंका क्रिकेट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सामने एक ऑफर रखा है। अगर इस ऑफर को बीसीसीआई एक्सेप्ट करता है तो मायूस फैंस के चहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौट सकती है।


क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अगस्त में एक छोटी लिमिटेड ओवर की सीरीज की मेजबानी के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर यह सीरीज आयोजित होती है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले महीने वापसी कर सकते हैं।

बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन मैच की वनडे और इतने ही मैच की T20I सीरीज खेलनी थी। दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका ने भी 6 ही मैच के लिए भारत की मेजबानी का ऑफर बीसीसीआई को दिया है।

हालांकि, बीसीसीआई अभी भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। बहुत कुछ एशिया कप को लेकर उसके फैसले पर निर्भर करेगा, जिसका हितधारकों, खासकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को बेसब्री से इंतजार है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, “SLC की ओर से एक रिक्वेस्ट पेंडिंग है, लेकिन हमने अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया है। हमें एशिया कप की स्थिति देखनी होगी। सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है।”

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस हफ्ते लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन में होंगे, और मैच के दौरान या बाद में खिलाड़ियों, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ चर्चा होने की संभावना है। इस चर्चा के बाद बोर्ड श्रीलंका को जवाब दे सकता है।

Share:

  • Google Chrome को टक्कर देने जल्द आ रहा OpenAI का सुपर स्मार्ट ब्राउजर, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । अब OpenAI अपनी अगली बड़ी पहल पर काम कर रहा है, कंपनी एक ऐसा AI-पावर्ड वेब ब्राउजर लाने की तैयारी कर रही है जो Google Chrome को टक्कर देने के लिए तैयार है। बता दें कि गूगल क्रोम अभी भी 3 अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved