
नई दिल्ली । धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Fast bowler Jasprit Bumrah)की चोट ने फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम(Indian Team) की भी धड़कनें बढ़ा रखी हैं। बुमराह पीठ की चोट (bumrah back injury)के कारण इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) वनडे सीरीज (ODI Series)से बाहर हो चुके हैं, जो गुरुवार (6 फरवरी) से शुरू हो रही। ऐसे में सवाल उठ रहा कि क्या वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं? बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम में 11 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। बुमराह की चोट पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ‘टेंशन वाला अपडेट’ दिया है। दरअसल, रोहित के पास भी बुमराह की फिटनेस के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में बुमराह की उपलब्धता का फैसला होगा।
‘कुछ दिनों में बुमराह का स्कैन होगा’
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हम जसप्रीत के स्कैन और अन्य चीजों के बारे में कुछ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में उनका स्कैन होना है। एक बार जब हमें स्कैन मिल जाएगा तो हम आपको इस बारे में अधिक स्पष्टता दे पाएंगे।” भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अचानक इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे स्क्वॉड में बदलाव की घोषणा की थी। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। वहीं, स्क्वॉड से बुमराह का नाम हटा दिया गया। बुमराह दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन तीसरे मैच में लौटने की संभावना थी, जो खत्म गई। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे। बुमराह पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी तक नहीं कर सके थे।
संन्यास की अटकलों पर बोले रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें लग रही हैं। कप्तान से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपने भविष्य के बारे में अटकलों को खारिज कर दिया। रोहित ने कहा, ‘‘जब तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना प्रासंगिक है। (मेरे भविष्य पर) खबरें कई वर्षों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए तीन मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved