img-fluid

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रचा इतिहास, करियर में पहली बार ठोका ऐसा अर्धशतक

March 09, 2025

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (champions trophy 2025 final) में अर्धशतक जड़ दिया है. इसके लिए उन्होंने महज 41 गेंदों का सामना किया. उनकी ये फिफ्टी बहुत ही खास है, क्योंकि उन्होंने पहली बार आईसीसी के फाइनल (ICC finals) में ये काम किया है. इस नजरिए से उनकी ये पारी एतिहासिक है. इससे पहले कभी भी वो आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. इतना ही नहीं रोहित के ताबड़तोड़ अर्धशतक की वजह से फाइनल में टीम इंडिया को एक दमदार शुरुआत भी मिली.

रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार भारतीय टीम के लिए ये काम किया. ICC के हर बड़े टूर्नामेंट में जमकर रन बनाए. लेकिन टीम को तेज शुरुआत देने के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो अक्सर फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेलने से चूक जाते थे. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने यही गलती की थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में उन्होंने समझदारी दिखाई.


इस बार रोहित ने अटैक तो किया लेकिन अपना विकेट नहीं गंवाया. शुभमन गिल के साथ पहले 10 ओवर में 64 रन बटोरने के बाद संभलकर खेलने लगे. हालांकि, हर बार की तरह रोहित शर्मा इस बार टूर्नामेंट अपना जलवा नहीं दिखा सके. फाइनल से पहले उन्होंने 4 पारियों में महज 26 की औसत 104 रन बनाए थे. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सबसे बड़ी पारी फाइनल में खेली. मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित की ये सबसे पारी है. इसका फायदा भारतीय टीम को भी हुआ.

Share:

  • IND vs NZ Final Live: KL राहुल और हार्दिक पंड्या ने संभाला मोर्चा, टीम इंडिया जीत के करीब

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच (ICC Champions Trophy 2025 Final Match) भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच 9 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved