img-fluid

पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, शमी-जडेजा पूरी सीरीज से बाहर, जानिए किसे बनाया कप्तान

December 11, 2022

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (upcoming test series) को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (regular captain rohit sharma) दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। अब वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (first test against bangladesh) से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) उनकी जगह टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उप-कप्तान बनाया गया है।

पहले टेस्ट के लिए रोहित की जगह इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। ईश्वरन फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर ही हैं। वह बांग्लादेश-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे थे। ईश्वरन ने बांग्लादेश-ए के खिलाफ सीरीज में बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थी। ईश्वरन ने बांग्लादेश की ‘ए’ टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 141 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने 157 रन बनाए।

इसी के साथ बीसीसीआई ने एक और बड़ा अपडेट दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई के मुताबिक, शमी कंधे की चोट से और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह जयदेव उनादकट और जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है।


बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में सौरभ कुमार शानदार फॉर्म में थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सौरभ ने 15 विकेट चटकाए। 74 रन देकर छह विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। सौरभ इससे पहले भी टीम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं, जयदेव उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे। उनके पास काफी अनुभव है जो टीम इंडिया के काम आ सकता है।

बीसीसीआई ने बताया कि रोहित दूसरे वनडे में अंगूठे में चोट लगा बैठे थे। उन्होंने मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की। उन्हें इस चोट के लिए आराम करने और देखरेख करने की सलाह दी गई है। रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आने के बावजूद ईश्वरन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। केएल राहुल और शुभमन गिल पहले टेस्ट में ओपनिंग करते दिख सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

Share:

  • 11 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sun Dec 11 , 2022
    1. मुख्यमंत्री होते हुए नाटक कर रहे केजरीवाल, PM मोदी से बड़ा हिंदू कौनः ओवैसी एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कांग्रेस (Congress), दिल्ली (Delhi ) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved