
डेस्क। आईसीसी (ICC) ने एक बार फिर से नई रैंकिंग (New Rankings) जारी कर दी है। पिछले ही सप्ताह पहले नंबर से हटे टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से टॉप (Top) पर पहुंच गए हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने कोई भी वनडे (ODI) मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन इसके बाद भी वे पहले नंबर पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। इस बार की वनडे रैंकिंग में बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं हुए हैं, लेकिन टॉप 10 में नीचे के क्रम में कुछ और उठापटक हुई है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग 781 की है। इस बीच हालांकि रोहित ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल जो पिछले सप्ताह पहले नंबर पर पहुंच गए थे, वे अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। दरअसल आईसीसी रैंकिंग के नियमानुसार जब कोई टीम खेलती है और खिलाड़ी नहीं खेलता है तो उसकी रेटिंग अपने आप नीचे आ जाती है। ऐसा ही कुछ डेरिल मिचेल के भी साथ हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने बिना मिचेल के कुछ मुकाबले खेले थे, इससे उन्हें रेटिंग का नुकसान हो गया। अब उनकी रेटिंग 766 की हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved