img-fluid

रोहित शर्मा ने फिर हासिल की बादशाहत, ICC रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

November 26, 2025

डेस्क। आईसीसी (ICC) ने एक बार​ फिर से नई रैंकिंग (New Rankings) जारी कर दी है। पिछले ही सप्ताह पहले नंबर से हटे टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से टॉप (Top) पर पहुंच गए हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने कोई भी वनडे (ODI) मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन इसके बाद भी वे पहले नंबर पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। इस बार ​की वनडे रैंकिंग में बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं हुए हैं, लेकिन टॉप 10 में नीचे के क्रम में कुछ और उठापटक हुई है।


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग 781 की है। इस बीच हालांकि रोहित ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल जो पिछले सप्ताह पहले नंबर पर पहुंच गए थे, वे अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। दरअसल आईसीसी रैंकिंग के नियमानुसार जब कोई टीम खेलती है और खिलाड़ी नहीं खेलता है तो उसकी रेटिंग अपने आप नीचे आ जाती है। ऐसा ही कुछ ​डेरिल मिचेल के भी साथ हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने बिना मिचेल के कुछ मुकाबले खेले थे, इससे उन्हें रेटिंग का नुकसान हो गया। अब उनकी रेटिंग 766 की हो गई है।

Share:

  • हैदराबाद में खुला Safran का विशाल MRO हब शुरू, हर साल 300 एयरक्राफ्ट इंजनों की होगी मरम्मत

    Wed Nov 26 , 2025
    हैदराबाद। भारत के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) ने आज एक ऐतिहासिक मुकाम छू लिया है। हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित GMR Aerospace & Industrial Park-SEZ में सफरान (Safran) का विशाल रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) हब आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved