
नई दिल्ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Indian Captain Rohit Sharma) ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) में एक बड़ी पारी खेली। रविवार 9 फरवरी को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच (2nd One Day International match)में तूफानी शतक जड़ा। इस समय से रोहित शर्मा को ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई, टीम मैनेमेजमेंट और सिलेक्टर्स को राहत मिली होगी, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। वहीं, रोहित शर्मा की इस बेहतरीन पारी की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बासित अली ने की है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को इस बात का डर नहीं था कि वे शून्य पर आउट हो जाएंगे, यही बात उन्हें खास बनाती है।
90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े। टीम इंडिया के लिए मैच बनाने के बाद ही वे पवेलियन लौटे। व्हाइट बॉल क्रिकेट में आया ये शतक उनके लिए थोड़ी सी राहत देगा, क्योंकि रेड बॉल क्रिकेट में वे पिछले काफी समय में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। यहां तक कि पहले वनडे मैच में भी दो रन बनाकर वे आउट हो गए थे। उस मैच में उनकी अप्रोच थोड़ी अलग थी, लेकिन इस मुकाबले में वे अलग अप्रोच के साथ नजर आए और उनको वह सफलता मिली, जिसके लिए वे लंबे समय से बेताब नजर आ रहे थे।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली वनडे में रोहित के दृष्टिकोण से प्रभावित नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें असफलता का डर नहीं है और वह हमेशा पहले पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए तैयार रहते हैं। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सबसे बुरी बात क्या हो सकती है, वह शून्य पर आउट हो जाएं? लेकिन उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए, जैसा उन्होंने 2023 के वनडे विश्व कप में किया था और पहले 10 ओवरों में विपक्षी टीम को किनारे कर दिया था।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चुप करा दिया। हम अक्सर कहते हैं कि फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी है। आज उन्होंने यही कर दिखाया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved