img-fluid

रोहित शर्मा स्टैंड में बैठकर भी करते नजर आए मदद, दिया था खास मैसेज; यशस्वी जायसवाल का खुलासा

August 03, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) युवा खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने लंदन(London) के केनिंग्टन ओवल मैदान (Kennington Oval Ground)पर पहुंचे, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा ने महफिल लूट ली। हालांकि वह सिर्फ मैच देखने ही नहीं आए थे। वह मैदान के बाहर बैठकर भी भारतीय खिलाड़ियों की मदद करते हुए नजर आए। जी हां, ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जायसवाल ने शतक जड़ने के बाद खुलासा किया कि स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा से उन्हें एक स्पेशल मैसेज मिला था।

यह यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का छठा शतक था और उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका भरपूर आनंद लिया। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्टैंड्स से जायसवाल का शतक देखा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि रोहित ने उन्हें खेलते रहने का संदेश दिया था।

यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें ‘Hi’ कहा। उन्होंने मुझे खेलते रहने का संदेश दिया।”


यशस्वी ने अपनी पारी और उसकी तैयारी को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी के लिए खुद को आगे बढ़ाते रहना बहुत जरूरी है। यह हमारी यहां आखिरी पारी थी। मानसिक रूप से, मैं खुद को आगे बढ़ाते रहने और जितना हो सके उतना स्कोर करने के लिए तैयार था।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच को ध्यान में रखते हुए कैसे काम किया।

जायसवाल ने कहा, “बेशक, पहली पारी में विकेट देखकर मैं सोच रहा था कि रन बनाने का सबसे अच्छा विकल्प क्या हो सकता है। मैं बस उसी तरह खेलने और सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था। मेरा इरादा बहुत अच्छा था। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहता था, कि वे कहां गेंदबाजी करेंगे और मैं कहां रन बना सकता हूं। मेरी मानसिकता हमेशा ऐसी ही रहती है। मुझे लगता है कि सकारात्मक रहना और अपने शॉट्स खेलना परिस्थिति पर निर्भर करता है। अगर परिस्थिति कुछ और मांगती है, तो मैं उसका भी आनंद लूंगा।”

Share:

  • Delhi: प्रेमी संग शादी को 3 बच्चों की मां ने कराया पति का मर्डर, ऑटो बेचकर दी सुपारी; ऐसे खुला राज

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली(Capital Delhi) के अलीपुर इलाके (Alipur area)में हत्या का एक सनसनीखेज मामला(Sensational case) सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या(Murder of husband) की साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी महिला ने पति की हत्या के लिए अपनी बहन के देवर को सुपारी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved